Saturday, February 6, 2010

WAQT KO LALKAR

When Every thing is Lost Remember Your Future is always alive

वक़्त को ललकार
एए वक़्त मुझे अकेले का अहसास मत दिला
मेरे पास भविष्य की ताकत है शयद उसी के आने की आह्ट है
तुने मुझे कुछ दिया या लिया मुझे कुछ गम नहीं
लो़ग तुझे ही गलत कहेते है
राहू केतु की उपमा देते है
तू यह न समाज तू मेरा सब कुछ ले बैठा है
तू भूल करता है मेरे पास मेरा भविष्य बचा है जो तू न ले सकता है न मार सकता है
एए वक़्त मुझे अकेले का अहसास मत दिला
मेरे पास भविष्य की ताकत है शयद उसी के आने की आह्ट है

3 comments: